¡Sorpréndeme!

बस स्टाफ बदहाल, सडक़ पर खड़े होकर करना पड़ रहा बसों का इंतजार

2023-12-04 125 Dailymotion

राजधानी भोपाल के ग्यारह मील बायपास स्थित नंदी चौराहे पर बना बस स्टाफ देख-रेख के अभाव में बदहाल हो रहा है। इसके कारण यहां से लाल बसों में यात्रा करने वाले लोगों को बारिश और धूप में सडक़ पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। इसके कारण दुघर्टना की आशंका बनी रहती है।