¡Sorpréndeme!

Uttarkashi Tunnel में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए Rat Miners ने बिना पैसों में किया काम?

2023-12-02 1 Dailymotion

रविवार को आए इन छह Rat Miners ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया. उन्‍होंने इस काम के बदले Uttarkashi Tunnel का निर्माण करवा रही कंपनी Navyug से कोई पैसे नहीं लिए. रैट होल माइनर ने बताया कि यह हमारे जीवन का अब तक का सबसे संतोषजनक काम है. इसे पूरा कर हमें बहुत खुशी हुई है. जैसे ही हमने 41 मजदूरों तक पहुंचने के लिए सफलतापूर्वक सुरंग खोदा, सबने खुशी के मारे हमें गले से लगा लिया. पूरे देश को हम लोगों से बहुत उम्‍मीद थी. हम उन्‍हें निराश नहीं करना चाहते थे.

#uttarkashitunnel #rescueoperation #ratmining

~HT.97~PR.147~ED.148~