¡Sorpréndeme!

भामाशाहमंडी में खुले में रखी जिंस से भरी बोरियां भीगी

2023-11-27 3 Dailymotion

कोटा. कोटा में सोमवार को मावठ की एक घंटे हुई तेज बारिश से शहर के नाले उफान पर आ गए और सडक़ों पर पानी बह निकला। वहीं नए कोटा के महावीरनगर प्रथम में कई मकानों में बरसात का पानी घुस गया। मावठ की बारिश ने ही शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी।