¡Sorpréndeme!

VISA free countries for Indians : बिना वीजा के Malaysia जा सकेंगे भारतीय

2023-11-27 5 Dailymotion

VISA free countries for Indians : 1 दिसंबर से भारतीय नागरिक बिना वीजा के मलेशिया जा सकते हैं और 30 दिनों तक रह सकते हैं. ये घोषणा खुद Malaysia के PM अनवर इब्राहिम ने की है, पीपल्स जस्टिस पार्टी की कांग्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने ये घोषणा की, हालांकि उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा कि ये वीज़ा की एंट्री की सुविधा कब तक बनी रहेगी.