¡Sorpréndeme!

ये शिमला-मनाली नहीं गुजरात है जनाब! आसमान से गिरने लगे पत्थर जैसे ओले, टूट गई पार्किंग शेड

2023-11-27 1 Dailymotion

Gujarat Hailstorms: बीते कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में मौसम अचानक खराब हो गया। इस कड़ी में गुजरात में भी कुदरत का कहर जमकर बरप रहा है। बीते दिनों चक्रवात बिजपरॉय की मार से राज्य उबर ही पा रहा था कि बेमौसम बारिश ने यहां का हाल बेहाल कर दिया। इस कड़ी में राजकोट में आज सुबह तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे। ओले भी इतने कि मानो यहां बर्फ पड़ गई हो।


~HT.95~