¡Sorpréndeme!

Animal VS Sam Bahadur : बॉक्स ऑफिस पर किसकी होगी ज्यादा कमाई

2023-11-25 1 Dailymotion

Animal VS Sam Bahadur : बॉलीवुड में फिल्मों का क्लैश होना कोई नई और बड़ी बात नहीं है. लेकिन जब दोनों ही फिल्मे बड़ी हो और उनका बज भी अच्छा खासा हो तो जाहिर सी बात है की दिक्कत तो है, ऐसे में 1 दिसंबर को इस साल का एक बड़ा क्लैश होने जा रहा है जोकि है एनिमल और सैम बहादुर, अब ये देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सबसे ज्यादा कमाई करता है.