China News : China में बच्चों में निमोनिया जैसी रहस्यमयी बीमारी तेजी से फैल रही है, इसमें बच्चों के फेंफड़े बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है, इस बीमारी के लक्षण कुछ हद तक कोरोना से भी मिलते जुलते है, ये बीमारी China में इतनी तेजी से पैल रही है कि उसके माहमारी बनने का खतरा मंडराने लगा है.