FICCI के एक इवेंट में SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (SEBI Chairperson Madhabi Puri Buch) ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ease of doing business) और सिस्टम में पारदर्शिता की जरूरत पर बात की. उनका कहना है कि SEBI का मुख्य मकसद ये सुनिश्चित करना है कि बिजनेसेज का सिस्टम पर भरोसा कायम रहे. इसलिए SEBI अपने नियमों में पारदर्शिता लाने पर लगातार काम कर रहा है