¡Sorpréndeme!

Swami Dipankar Exclusive : हिंदुओं से जाति मुक्त होने की भिक्षा मांगने वाले स्वामी दीपांकर से News Nation की ख़ास बातचीत

2023-11-23 7 Dailymotion

Swami Dipankar Exclusive : स्वामी दीपांकर बीते एक साल से भिक्षा यात्रा पर हैं. ये उत्तर प्रदेश के 20 बड़े जिलों के हजारों गांवों में घूमकर आटा, चावल और पैसे की भिक्षा नहीं मांगते हैं, बल्कि इनका लक्ष्य है हिंदुओं को एकसूत्र में पिरोना और जातिगत पहचान त्याग कर सिर्फ सनातन धर्म का पालन करना. 23 नवंबर 2022 से शुरू हुई इस अनोखी यात्रा से अबतक 49 लाख लोग जुड़ चुके हैं, जिन्होंने जातीय बंधन से मुक्त होकर सिर्फ सनातन धर्म का अनुपालन करने की शपथ ली है.