¡Sorpréndeme!

Debate Live : 2023 की सियासी लड़ाई गाली तक क्यों आई?

2023-11-20 37 Dailymotion

Debate Live : वर्ल्ड कप फाइनल के मैच में PM मोदी पहुंचे, PM मोदी के साथ कई सियासी हस्तियां भी पहुंची थी मैच देखने, हालांकि, बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां भी पहुंची थी, भारत ये मैच हार गई जिसके बाद सियासी गलियारों में PM मोदी को हार का जिम्मेदार बताया जा रहा है, साथ ही उनके लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, अब सवाल ये उठता है कि, 2023 की सियासी लड़ाई गाली तक क्यों आई?