किसानों की मांग: राजस्थान के बीसलपुर बांध से नहरों में 18 नवम्बर से छोड़ेंगे पानी
2023-11-15 24 Dailymotion
रबी की फसल में सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पडऩे लगी है। किसान भी पानी की मांग लगातार कर रहे हैं। इसके तहत टोंक जिले के माशी और दाखिया बांध से सिंचाई के लिए बुधवार को पानी छोड़ा गया। अब बीसलपुर बांध से पानी 18 नवम्बर से छोड़ा जाएगा।