Delhi Pollution : देश की राजधानी Delhi में प्रदूषण का कहर जारी है. हवा ही नहीं बल्कि पानी भी प्रदूषण की चपेट में आ गई है, यमुना नदी फिर सफेद झागों से पटी हुई है और पानी भी पहले से अधिक दूषित हो गया है., हालांकि थोड़े दिन पहले बारिश होने से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन हवा एक बार फिर प्रदूषित हो गई है.