¡Sorpréndeme!

लक्ष्मी पूजन पर घर में घुसा कोबरा, फन फैलाया तो मचा हडक़ंप

2023-11-13 759 Dailymotion

कोटा. शहर की क्रेशर बस्ती में दिवाली के दौरान लक्ष्मी पूजन के समय घर में पांच फीट लम्बा कोबरा घुस गया। कोबरा को सामने देखकर घर के सदस्यों में हडक़ंप मच गया। बाद में स्नैक केचर को बुलाकर कोबरा को पकड़वाया गया। जानकारी के अनुसार क्रेशर बस्ती में एक मकान में दिवाली पूजन के