कोयंबटूर में कुंजप्पा-पनाई के पास सड़क पर भूस्खलन होने की खबर सामने आ रही है। भारी बारिश के चलते कोयंबटूर और नीलगिरी जिला कलेक्टर ने आज जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। थूथुकुडी में भी लगातार बारिश के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव हो गया है।
~HT.95~