अनदेखी का आलम: वन विभाग की भूमि का घटा रहा रकबा, पुराने निशान छोडकऱ खोदी दी नींव
2023-11-08 21 Dailymotion
वन क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए टोंक के वन विभाग की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन सोहेला वन नाका क्षेत्र में वन भूमि का रकबा घट रहा है। इसका कारण है कि यहां चलने वाले सुरक्षा दीवार निर्माण से पहले खोदी गई नींव में काफी जगह छोड़ दी गई है।