¡Sorpréndeme!

कृषि जिंसों सहित किराना व सर्राफा बाजार भाव

2023-11-07 12 Dailymotion

कोटा. भामाशाहमंडी में मंगलवार को 2.20 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। धनिया 100 रुपए तेज रहा वहीं सोयाबीन 50, सरसों 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक 4000 कट्टों की रही। लहसुन 5000 से 17500 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।