छिंदवाड़ा. कृषि उपज मंडी कुसमेली में मक्का की बम्पर आवक शुरू हो चुकी है। अक्टूबर में हुई कुल दो लाख 15 हजार क्विंटल की आवक में से एक लाख 20 हजार क्विंटल सिर्फ मक्का ही शामिल रहा। आगामी सप्ताह में मक्का की आवक जमकर हो सकती है।