¡Sorpréndeme!

प्याज ने शुरु किया आम आदमी को रुलाना, टमाटर ने भी दिखाए रंग

2023-11-02 18 Dailymotion

रायसिंहनगर. गत दिनों से प्याज के दामों आई प्रत्याशित बढो़तरी से आम आदमी की थाली से प्याज की पहुंच दूर होने लगी है। वहीं टमाटरों ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वर्तमान में बाजार में प्याज की फुटकर कीमत 60 से 70 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है। प्याज के थोक विक्रेता साहिल