¡Sorpréndeme!

नए साल में कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी, किन सेक्टर्स की कंपनियां होंगी मेहरबान?

2023-11-02 11 Dailymotion

नए साल में कंपनियां अपने कर्मचारियों पर मेहरबान रहने वाली हैं. WTW की सैलरी बजट प्लानिंग इंडिया रिपोर्ट (Salary Budget Planning India Report) के मुताबिक कंपनियां साल 2024 में करीब 10% का सैलरी इंक्रीमेंट देने वाली हैं. हालांकि सेक्टर्स के हिसाब से इंक्रीमेंट अलग-अलग हैं. ज्यादातर सेक्टर्स में बढ़िया हाइक मिलने का अनुमान जताया गया.