¡Sorpréndeme!

iPhone पर हैकिंग अलर्ट पर सरकार सख्त, एप्पल ने दिया जवाब

2023-11-01 11 Dailymotion

विपक्षी नेताओं के iPhone पर आए 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर' (state sponsored attacker) अलर्ट पर सरकार ने पूरी जांच और एप्पल से जवाब मांगने की बात कही. इस मामले में राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने एप्पल (Apple) के प्रोडक्ट और प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठाए. एप्पल ने इस मुद्दे पर सफाई जारी की है.