¡Sorpréndeme!

VIDEO : मावली पशुमेले में डोलर, झूले, चकरी लगकर तैयार, खरीदारी को पहुंचने लगे मेलार्थी

2023-10-30 44 Dailymotion

मावली कस्बे के विशनजी की छापर में नगरपालिका मावली की ओर से आयोजित 5 दिवसीय चामुंडा माता के विशाल 43वें पशुमेले के तीसरे दिन सोमवार को मेलार्थी पहुंचना शुरू हो गए। दिनभर मेले में डोलर, झूले, चकरी, सर्कस, मौत का कुआं आदि लगाने का कार्य जारी रहा। देर शाम सभी लगकर तैयार हो गए।