सेलो वर्ल्ड का IPO खुला, पैसा लगाने से पहले जान ले ये अहम बातें
2023-10-30 18 Dailymotion
कंज्यूमर हाउसवेयर बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) का IPO 30 सितंबर से खुल गया है और इसमें 1 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है. क्या है प्राइस बैंड (price band), क्या है कंपनी का कारोबार, निवेश से पहले जान लें सभी जरूरी बातें.