¡Sorpréndeme!

-- नामांकन कल से, सांगानेर और आमेर के प्रत्या​शियों को इस बार कलक्ट्रेट में नहीं आना

2023-10-29 1 Dailymotion

विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक नामांकन पत्र भरा जा सकेगा। जयपुर कलक्ट्रेट में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे नामांकन पत्र दा​खिल किए जा सकेंगे। खास बात है कि इस बार प्रत्याशी को फॉर्म भरने के लिए सिर्फ सात दिन का ही समय मिलेगा। पांच नवंबर को रविवार है तो अवकाश के दिन