राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर स्वयं सेवकों की और से टोंक नगर का पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान कार्यकत्र्ता कंधे पर दण्ड रखकर बैंड की धून पर जयघोष के साथ कदम ताल मिलाकर चल रहे थे।