¡Sorpréndeme!

शहर के चार थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल किए ट्रेस

2023-10-22 1 Dailymotion

कोटा. शहर पुलिस ने चोरी और गुम हुए मोबाइल के मामले में कार्रवाई करते हुए 259 मोबाइल बरामद कर रविवार को उनके मालिकों को लौटा दिए। यह कार्रवाई पिछले सात माह में सीओ सर्किल प्रथम के चार थाना जवाहरनगर, किशोरपुरा, दादाबाड़ी व गुमानपुरा थानों की है।