¡Sorpréndeme!

उत्तराखंड की मशहूर गायिकाएं उप्रेती बहनों ने गए भजन, भक्ति में झूमे दर्शक

2023-10-22 7 Dailymotion

श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की छठवीं सांस्कृतिक संध्या उत्तराखंड की मशहूर गायिका बहनों ज्योति उप्रेती व नीरजा उप्रेती के नाम रही. मां दुर्गा के 9 रूपों के आह्वान  गीत जय हो-ए  दुर्गा माता, कुंजापुरी माता, भक्तों कू दुख हरण वाली छैं माता की प्रस्तुति के साथ पंडाल का वातावरण भक्तिमय  हो उठा.