सडक़ों पर गड्ढे, उलझ रही मशीनें, चार मशीन मिलकर बमुश्किल 50 किमी तक कर पा रही सफाई,
2023-10-16 4 Dailymotion
भोपाल. नगर निगम ने रोड स्वीपिंग मशीनों को फिर से शुरू किया है, लेकिन शहर की खराब सडक़ों के गड्ढों में ये उलझ रही है। प्रति मशीन 200 किमी रोजाना का लक्ष्य है, लेकिन ये बमुश्किल 50 किमी की रनिंग कर पा रही है।