¡Sorpréndeme!

पायलटों के नौकरी छोड़ने के संकट से लेकर एयरलाइन की ग्रोथ तक, अकासा एयर के CEO विनय दुबे से एक्सक्लूसिव बातचीत

2023-10-16 13 Dailymotion

देश की नई नवेली एयरलाइन, अकासा एयर (Akasa Air) में पिछले दिनों पायलटों के नौकरी छोड़ने का संकट देखने को मिला. इस संकट ने पायलटों के 6 महीने के नोटिस पीरियड (Notice Period) को लेकर भी बहस शुरू कर दी. इस संकट का एयरलाइन पर कितना असर पड़ा और ग्रोथ को लेकर कंपनी की क्या योजनाएं हैं. इन सभी मुद्दों पर अकासा एयर के CEO विनय दुबे एक्सक्लूसिव बातचीत.