Video: एसपी सिटी ने दिया खून तो रक्तदान करने वालों की लग गई लाइन, ब्लड लेने का सामान पड़ गया कम
2023-10-04 3 Dailymotion
परि फाउंडेशन की ओर से सहारनपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया था। यहां एसपी सिटी ने ब्लड दिया तो रक्तदान करने वालों की लाइन लग गई। कैंप में आई टीम को दोबारा अस्पताल जाकर रक्त लेने के लिए इक्वूपमेंट लाने पड़ गए।