महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर टीएमसी को दिल्ली पुलिस ने विरोध की अनुमति नहीं थी। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने दो दिन विरोध का कार्यक्रम तय किया था। इसके लिए बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और पार्टी के दिग्गज नेता पहुंचे थे। लेकिन राजघाट पहुंचते ही प्रशासन ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। उन्हें गांधी जी की समाधि पर विरोध की अनुमति नहीं थी, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने बाहर निकाल दिया। जिसके बाद टीएमसी महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन दिल्ली पुलिस के एक्शन पर कहा की बीजेपी टीएमसी के विरोध से डर गई है इसलिए आवाज दबाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
~HT.95~