¡Sorpréndeme!

उज्जैन रेप कांडः सतना की है खून से लथपथ मिली बच्ची

2023-09-28 2 Dailymotion

सतना। उज्जैन नाबालिग रेप कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। अब तक उत्तर प्रदेश की बताई जा रही पीडि़त बच्ची मध्यप्रदेश के सतना जिले की निकली है। उज्जैन पुलिस ने सतना पुलिस से इसकी पुष्टि भी करा ली है। इसके साथ ही सतना से पुलिस की एक टीम उज्जैन के लिए रवाना भी हो गई है। उधर