¡Sorpréndeme!

कन्नड़ समर्थक संगठनों ने 29 को कर्नाटक बंद का किया आह्वान, सभी यूनियनों से मांगा सपोर्ट

2023-09-25 1 Dailymotion

Cauvery River Dispute: बेंगलुरु के एक निजी होटल में विभिन्न संगठनों के साथ बैठक के बाद पूर्व विधायक वतल नागराज ने कावेरी मुद्दे पर 29 सितंबर को कर्नाटक बंद की घोषणा की है। कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ता ने यह भी कहा कि वह मंगलवार को जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष कुरुबुर शांताकुमार द्वारा बुलाए गए बेंगलुरु बंद का समर्थन नहीं करेंगे।


~HT.95~