¡Sorpréndeme!

हुडको के घरों में प्रवेश किया बारिश का पानी, अंडरब्रिज में भी भरता जा रहा

2023-09-24 5 Dailymotion

हुडको में बारिश के बाद कई घरों में पानी प्रवेश कर गया। इससे सोफा और घरों के सामान पानी में डूब गए। लोग पानी निकासी के लिए तमाम प्रयास करते रहे। यहां पानी निकासी व्यवस्था चरमरा गई है। इस वजह से रहवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम, भिलाई ने यहां सड़क का न