कलेक्टर कार्यालय के पीछेे से हर्बल पार्क तक पहुंचने वाले रास्तें के दोनों तरफ बांस के पेड़़ लगे हुए हैं। इन पेड़ों की टहनियां मृर्तियां लेकर आने वाले वाहनों तक ना आंए। इसके लिए नगर पालिका पड़ों की टहनियां काट रही है।