¡Sorpréndeme!

Rashtramev Jayate : 27 साल बाद के लंबे इंतजार के बाद पास हुआ महिला आरक्षण बिल

2023-09-22 119 Dailymotion

Rashtramev Jayate : 27 साल बाद के लंबे इंतजार के बाद पास हुआ महिला आरक्षण बिल, दरअसल पिछले 27 सालों से महिला आरक्षण बिल को पास करने को लेकर कोशिशें की जा रही थी, लेकिन किसी भी सरकार को पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल रही थी, इतने कोशिशों के बाद अंतत देश की आधी आबादी को भारत की राजनीति में पूरी हिस्सेदारी मिलेगी.