¡Sorpréndeme!

G 20 Summit: खजुराहो पहुंचे 20 देशों के 54 मेहमान, बुंदेली परंपरा से किया गया स्वागत

2023-09-21 2 Dailymotion

G20 Summit: मध्य प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो (Khajuraho) में G20 Summit के लिए 20 देशों के मेहमान बुधवार शाम को पहुंच गए। इनका बुंदेली परंपरा और सांस्कृतिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। आगामी दो दिनों तक 54 मेहमान यहां मंथन करेंगे। यहां पर जी-20 समिट के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथे दौर की बैठकें आयोजित हो रही हैं।


~HT.95~