नर्मदापुरम . बारिश के कारण शुक्रवार दोपहर को अंडर पास से जाने वाला आदमगढ़ मार्ग बंद हो गया। यहां नाले के उफान पर आने के कारण सडक़ पर लगभग दो फीट पानी भर गया। इस कारण लोग घरों में फंस गए।