¡Sorpréndeme!

हर साल लगते लाखों रुपए के डस्टबिन, न सफाई न रख-रखाव... हो रहे कचरा

2023-09-12 7 Dailymotion

सड़क किनारे लगे कचरा पात्र पर शहरी सरकारें हर वर्ष लाखों रुपए खर्च कर रही हैं। इसके बाद भी इनका सही तरह से उपयोग नहीं हो पा रहा है। समय से खाली न होने की वजह से कचरा पात्र ही कचरा बन गए हैं। कई दिन तक कचरा पड़े रहने से बदबू फैल रही है।