शानदार आगाज और ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ हुआ G20 समिट का समापन, PM मोदी ने सौंपी अगले समिट की कमान
2023-09-10 45 Dailymotion
दिल्ली में दो दिन तक चले G20 समिट का आज समापन हो गया. इसकी घोषणा PM मोदी ने की और अगले साल के G20 समिट की अध्यक्षता भी ब्राजील को सौंप दी. इसके साथ ही PM मोदी ने नवंबर में वर्चुअल सेशन रखने का प्रस्ताव दिया है.