इंद्र हैडलूम हाउस में चोर ने वारदात को अंजाम देने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, नकाबपोश चोर छत के रास्ते अंदर दाखिल होने के बाद सीधे काउंटर पर पहुंचता हैं। जानकार की तरह ही गल्ले को खोलता है और फिर उसमें से रुपए निकाल कर पहले गिनती करता है।