¡Sorpréndeme!

एक बार फिर तस्करों पर बीएसएफ भारी , सीमा पर 46 लाख रूपये के 06 सोने के बिस्कुट किए जब्त

2023-09-08 36 Dailymotion

कोलकाता | बीएसएफ के जवानो ने फिर एक बार अपनी सतर्कता से तस्करों की कोशिश को नाकामयाब किया है। बीएसएफ की यह कार्रवाई दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी तराली 112वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने की और तस्करों से 46 लाख रूपये के कुल छह सोने के बिस्कुट जब्त किये जिनका वजन 745