¡Sorpréndeme!

Dahi Handi:मुंबई में दही हांडी फोड़ने वाले 35 गोविंदा घायल,4 की स्थिति नाजुक;22 का OPD में इलाज जारी

2023-09-08 155 Dailymotion

Mumbai Dahi Handi: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही मंदिर और सार्वजनिक स्थानों पर उत्सव शुरू हो गए थे। कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मुंबई और आस पास के शहरों में दही हांडी की धूम रहती है। ऐसे में दही हांडी उत्सव के दौरान गोविंदाओं के घायल होने की खबर सामने आई है।


~HT.95~