Super Sixer : लेजर लाइट से चमका कुतुब मीनार, बुर्ज खलीफा के तर्ज पर कुतुब मीनार पर लेजर शो होगा, पहले इस लेजर शो का लुत्फ G20 के डेलीगेट्स उठाएंगे, दिल्लीवालों को भी ये लेजर शो देखने को मिलेगा, इस लेजर शो का थीम मेरा गांव मेरा धरोहर है.