¡Sorpréndeme!

Snake Viral Video: कार में लटक कर सफर करता रहा सांप, नीचे गिरा तो फन फैलाकर हो गया खड़ा

2023-09-07 17 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। यहां हाईवे पर जा रही एक कार के निचले हिस्से में एक सांप लटका हुआ है। गाडी चालक बिना इसकी जानकारी के गाडी को दौड़ा रहा है। फिर एकाएक झटका लगने से सांप सड़क पर गिरता है और कुंडली मारकर रोड जाम कर देता है। इस घटना का वीडियो पीछे चल रही कार में बैठे लोगों ने बनाया है, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


~HT.95~