टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध से मिट्टी व कीचड़ निकालने के बाद इसमें आवक बढ़ जाएगी। साथ ही इसमें जलभराव भी बढ़ जाएगा। फिलहाल मिट्टी अधिक होने से जलभराव दिखता तो है, लेकिन उसमें पानी कम होता है। मिट्टी निकालने के बाद पानी बढ़ जाएगा।