¡Sorpréndeme!

मौसम ने फेरा अन्नदाता की मेहनत पर पानी

2023-09-06 3 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में मंगलवार रात को अंधड़ के साथ आई बरसात ने फायदा कम नुकसान अधिक किया है। अंधड़ से किसानों के खेतों में पक कर खड़ी बाजरे की फसल आड़ी गिरने से चारा व अनाज दोनों ही बर्बाद हो गई है। बरसात का फायदा उसी फसल में हुआ है, जो पछेती व खड़ी रह गई।