¡Sorpréndeme!

SURAT VIDEO : घरों - मंदिरों में कान्हा को झुलाने के लिए बाजार में सज गए पालने

2023-09-05 1 Dailymotion

सूरत. शहर में धूमधाम से जन्माष्टमी JANMASHTAMI मनाने के लिए घरों व मंदिरों को सजाने का कार्य शुरू हो गया है। बाजार में श्रीकृष्ण और राधा की प्रतिमा की बिक्री तेज हो गई है। इसके साथ भगवान को सजाने के लिए बाजार में रंग-बिरंगी पोशाख भी आ गई हैं। जन्माष्टमी को अब कुछ ही दिन शेष हैं।