¡Sorpréndeme!

ओरछा में CM शिवराज ने 'श्री रामराजा लोक' का भूमिपूजन कर आधारशिला रखी

2023-09-05 10 Dailymotion

श्री रामराजा लोक (Sri Ramaraja Lok) मप्र की पर्यटन नगरी व बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। श्री रामराजा सरकार मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री रामराजा लोक निर्माण का भूमिपूजन कर आधार शिला रखी। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक और पीडब्ल्युडी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे।


~HT.95~