¡Sorpréndeme!

पालक का साग, कढ़ी, बाजरे की रोटी! G20 में विदेशी मेहमानों की थाली में होंगे ये देसी पकवान

2023-09-04 22 Dailymotion

9-10 सितबंर को दिल्ली में होने वाले G20 समिट (G20 Summit) की तैयारियां पूरे जोरों से चल रही है. विदेशी मेहमानों के लिए खाने में क्या परोसा जाएगा, इसका एक बेहद खास मेन्यू तैयार किया गया है. इस पूरे मेन्यू को करीब से जानने के लिए सीधे ताज पैलेस (Hotel Taj Palace) से ग्राउंड रिपोर्ट देखिए.