सूरत. खटोदरा पुलिस ने जश इन्फिनिटी बिल्डिंग के एक कार्यालय में हुई चोरी का भेद उजागर कर खटोदरा पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी व मोटरसाइकिल समेत 67 हजार 500 रुपए का सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक उधना विजयनगर न